Monday, April 30, 2018

इंतजार खत्म, Facebook कर रहा है Dislike बटन की टेस्टिंग, ऐसे करेगा काम


पिछले कई सालों से चर्चा है कि फेसबुक डिसलाइक बटन लाने वाला है लेकिन फेसबुक हार बार कोई-ना-कोई खेल कर देता है। फेसबुक ने पहले मैसेंजर में डिसलाइक का विकल्प दिया, वहीं अब कंपनी एक और डिसलाइक बटन की टेस्टिंग कर रही है।

मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक फेसबुक कमेंट में upvote और downvote बटन की टेस्टिंग चल रही है। इन इनमें से डाउनवोट बटन को डिसलाइक के तौर पर ही देखा जा रहा है। कहने का तात्पर्य यह है कि यदि आपको कोई कमेंट पसंद नहीं आ रहा है तो आप उसे डाउनवोट कर सकते है। दरअसल फेसबुक ने इस बार Reddit के downvote/upvote बटन को कॉपी किया है। इन दोनों बटन की मदद से यूजर्स अपनी सहमति और नाराजगी जाहिर करते हैं।




नए अपडेट के बाद कमेंट के नीचे ↥↧ दो बटन आपको दिखेंगे जिनमें से नीचे ओर वाले तीर पर क्लिक करके आप किसी कमेंट को नापंसद कर सकते हैं और ऊपर की ओर वाले तीर को पसंद के तौर पर इस्तेमाल कर सकते हैं। फेसबुक के इस नए फीचर को फिलहाल ऑस्ट्रेलिया और न्यूजीलैंण्ड में देखा गया है। अब देखना है कि फेसबुक इसे पूरी दुनिया में कब जारी करता है।



Previous Post
Next Post

Popular Posts