Sunday, April 29, 2018

यूपी बोर्ड रिजल्ट 2018 LIVE: लेट हो सकता है रिजल्ट, यहां देखें ताजा अपडेट्स

यूपी बोर्ड रिजल्ट 2018 LIVE: रिजल्ट जारी, 10वी में 75.16 और 12वीं में 72.43 रहा प्रतिशत


up board result 2018- LIVE UPDATE, declared soon, check first click on results.amarujala.com
उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा परिषद् (UPMSP) की कक्षा दसवीं और बारहवीं का रिजल्ट कुछ ही देर में आ रहा है। इसके लिए सभी तैयारियों को अंतिम रूप दिया जा चुका है। रिजल्ट को यूपी बोर्ड की ऑफिशियल वेबसाइट upresults.nic.in पर चेक कर सकते हैं।
इसके साथ ही आप अमर उजाला की वेबसाइट results.amarujala.com पर भी अपना रिजल्ट चेक कर सकते है।


हाईस्कूल का रिजल्ट 75.16 प्रतिशत रहा जबकि इंटर का रिजल्ट 72.43 प्रतिशत रहा। हाईस्कूल में इलाहाबाद की अंजलि वर्मा ने टॉप किया है। 12वीं में फतेहपुर के रजनीश शुक्ला रहे अव्वल।

यूपी बोर्ड 10वीं और 12वीं के नतीजे बस एक घंटे में होंगे जारी, अधिकारी बोर्ड ऑफिस पहुंच चुके हैं।
बैठक के बाद सभी अधिकारी पत्रकार वार्ता कर रिजल्ट घोषित करेंगे। पदेन सभापति डॉ. अवध नरेश शर्मा कल रिटायर हो रहे हैं।
परीक्षा परिणाम जारी होने से पहले यूपी बोर्ड के अधिकारी एक बैठक करेंगे। इसमें बोर्ड के पदेन सभापति और माध्यमिक शिक्षा निदेशक डॉ अवध नरेश शर्मा, सचिव नीना श्रीवास्तव के अलावा अन्य सदस्य होंगे। 
 इस बार 10 टॉपरों की कॉपियां सार्वजनिक होंगी।
 चौथी बार इंटर और हाईस्कूल का रिजल्ट एक साथ जारी किया जा रहा है। यह 2015 में शुरू हुई थी। 
2017 की परीक्षा में हाईस्कूल में जय मां सरस्वती ज्ञान मंदिर इंटर कॉलेज राधानगर फतेहपुर की छात्रा तेजस्वी देवी ने सूबे में पहला स्थान प्राप्त किया था। उसे 95.83 प्रतिशत अंक मिले थे। इंटरमीडिएट में भी फतेहपुर की ही छात्रा ने सूबे में प्रथम स्थान प्राप्त किया था। इंटरमीडिएट की टॉपर सरस्वती विद्या मंदिर इंटर कॉलेज रघुवंशपुरम फतेहपुर की छात्रा प्रियांशी तिवारी को 96.20 प्रतिशत अंक प्राप्त हुए थे। 

हाइलाइट्स-
- 3655691 परीक्षार्थी 10वीं में पंजीकृत थे।
- 2981327 परीक्षार्थी इंटर में पंजीकृत थे।
- कुल 66,0507 हाईस्कूल के छात्रों ने छोड़ी परीक्षा
- 469279 इंटर के विद्यार्थियों ने छोड़ी परीक्षा
- 11 मार्च 2018 को खत्म हुई परीक्षा हुई थी
- 17 मार्च से कॉपियों का मूल्यांकन शुरू हुआ था।
- 31 मार्च को उत्तर पुस्तिकाओं की जांच पूरी हुई
यूपी बोर्ड के रिजल्ट upresults.nic.in पर जारी होने वाले हैं आप ऐसे चेक कर सकते हैं...

1. सबसे पहले आप UP Board की आधिकारिक वेबसाइट upresults.nic.in या upmspresults.up.nic.in पर लॉग इन करें।
2. साइट खुलने के बाद 10वीं क्लास में से जिसका परिणाम चेक करना है उसके लिंक पर क्लिक करें।
3. 10वीं क्लास पर क्लिक करने के बाद रोल नंबर और अन्य जानकारी दर्ज करें और सब्मिट करें।
4.  जिसके बाद आप रिजल्ट देख सकते हैं और मार्कशीट प्रिंट आउट ले सकते हैं।

SMS से ऐसे देखें रिजल्ट
एसएमएस के जरिए यूपी बोर्ड का रिजल्ट जानने के लिए आप अपने मैसेज बॉक्स में जाकर UP10 लिखें (UP10 <रोल नंबर>) उसके बाद स्पेस देकर अपना रोल नंबर दर्ज करें और फिर उसे 56263 पर भेज दें। वहीं 12वीं का परिणाम जानने के लिए UP12 (UP12 <रोल नंबर>) लिखें और स्पेस देकर अपना रोल नंबर दर्ज करें। इसके बाद आपको ये मैसेज 56263 पर भेजना होगा।

from Latest And Breaking Hindi News Headlines, News In Hindi | अमर उजाला हिंदी न्यूज़ | - Amar Ujala https://ift.tt/2HAHrBh
Previous Post
Next Post

Popular Posts