Sunday, April 29, 2018

LIVE: राहुल गांधी बोले- नोटबंदी से जनता को कतार में लगाने वाले 'नीरव मोदी' पर कुछ नहीं बोलते

जन आक्रोश रैली में बोले राहुल गांधी- 2019 का चुनाव जीतेगें हम, शेर का बच्चा है हर कांग्रेसी


LIVE: Soniya and Rahul Gandhi addresses Jan Aakrosh Rally
दिल्ली में जन आक्रोश रैली के जरिये कांग्रेस 2019 के चुनावों के लिए बिगुल फूंक रही है। वह इस रैली के जरिये बीजेपी समेत सभी विपक्षी पार्टियों को अपनी ताकत का अहसास करवाना चाहती है। जन आक्रोश रैली में
कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने कहा कि पीएम मोदी जहां जाते हैं, वहां केवल वादे करते हैं। देश में हर जगह लोग इस सरकार से नाराज हैं।

कोई भी इस सरकार से खुश नहीं है। पीएम के भाषण में सच्चाई नहीं होती। उन्होंने कहा कि नोटबंदी करके देश को लाइन में लगाया गया लेकिन नीरव मोदी पर पीएम ने कुछ नहीं कहा। कर्नाटक में पीएम भ्रष्टाचार की बातें करते हैं, वहीं खुद सीएम उम्मीदवार येदियुरप्पा जेल की हवा खा चुके हैं।

राहुल ने पीयूष गोयल पर निशाना साधते हुए कहा कि उनके मंत्री बनने के बाद भी वह अपनी कंपनी को डिक्लेयर नहीं करते, बाद में अपनी कंपनी को बेचते हैं लेकिन मोदी जी के मुंह से एक शब्द नहीं निकलता। आम तौर से जनता जज के पास न्याय के लिये जाती है, 70 साल में पहली बार हिन्दुस्तान में सुप्रीम कोर्ट के जज हाथ जोड़कर न्याय के लिये जनता के पास आते हैं लेकिन पीएम मोदी चुप हैं। 

हिन्दुस्तान के हर संस्थान को नष्ट किया जा रहा है, देश में हर जगह आरएसएस के लोग डाले जा रहे हैं, हर मंत्री के ओएसडी आरएसएस के लोग हैं। राहुल ने कहा कि मोदी जी बोनस छीन गये, एमएसपी नहीं बढ़ाते और फिर भाषण में किसानों की बात करेंगे, अरुण जेटली जी कहते हैं किसानों का कर्जा माफ करना हमारी पॉलिसी नहीं है। कांग्रेस पार्टी के बिना इस देश का किसान जी नहीं सकता। अगर कांग्रेस पार्टी खड़ी नहीं होती तो हिन्दुस्तान के किसान की सब जमीन नरेन्द्र मोदी छीनकर ले जाता। 

राहुल ने कहा कि नरेन्द्र मोदी जी कहते थे ‘बेटी बचाओ, बेटी पढ़ाओ’। हिन्दुस्तान के इतिहास में पहली बार विदेश में प्रधानमंत्री को मुंह पर बताया गया कि आप हिन्दुस्तान की महिलाओं की रक्षा नहीं कर रहे हो। दोकलम में चीन की सेना घुसी हुई है और हिन्दुस्तान के प्रधानमंत्री चीन में बिना एजेंडा चर्चा कर रहे हैं, दोकलम के बारे में हमारे प्रधानमंत्री ने चीन में एक शब्द नहीं कहा। 

मोदी जी ने कहा था 70 साल में कांग्रेस ने कुछ नहीं किया, 60 महीने में मोदी जी ने क्या किया, बेरोजगारी दी, महिलाओं पर अत्याचार किया, अनौपचारिक क्षेत्र को खत्म किया चीन के सामने मोदी जी खड़े नहीं हो पाये। आरएसएस और बीजेपी के लोग नफरत फैलाते हैं, हमने इस देश को जोड़ने का काम किया है।

2014 में आरएसएस और बीजेपी की मशीन ने झूठ फैलाया, हर जगह जाकर मोदी जी ने कांग्रेस पार्टी के बारे में झूठ फैलाया, अब सच्चाई बाहर आ रही है।  हर राज्य में कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने सत्ता के लिये नहीं सत्य के लिये जान दी। हम सत्य के साथ खड़े हैं जबकि नरेन्द्र मोदी जी सत्ता के पीछे छुपे हुए हैं। हम हिन्दुस्तान में लीडरशिप देना चाहते हैं, हम युवाओं को आगे लाना चाहते हैं और यही सोच हिन्दुस्तान को आगे लेकर जा सकती है ।

राहुल ने कहा कि 2-3 दिन पहले हम कर्नाटक जा रहे थे और हवाई जहाज 8000 फुट नीचे की ओर गिरा। मैंने सोचा चलो गाड़ी गई! मेरे दिमाग में आया कि मुझे कैलाश मानसरोवर जाना है! मुझे कर्नाटक चुनाव के बाद 10-15 दिन की छुट्टी चाहिए होगी ताकि, मैं वहां जा सकूं। उन्होंने कहा कि कर्नाटक, छत्तीसगढ़, मध्य प्रदेश, राजस्थान में कांग्रेस पार्टी जीतेगी, 2019 में कांग्रेस पार्टी जीतेगी क्योंकि कांग्रेस पार्टी का कार्यकर्ता शेर का बच्चा है।   जन आक्रोश रैली में पूर्व पीएम मनमोहन सिंह ने कहा कि चार साल पहले मोदी सरकार ने भारत की जनता से बहुत से वादे किये थे, जाहिर है उनमें से किसी वादों को भी पूरा करने में ये सरकार कामयाब नहीं रही। ये सरकार किसान विरोधी है, किसान कर्ज के नीचे दबे जा रहे हैं, हर तरफ से कर्ज माफ करने की आवाजें उठ रही हैं।

उन्होंने कहा कि मोदी सरकार अपने किसी भी वादे को पूरा नहीं कर पायी। चार साल पहले मोदी सरकार ने वादा किया था कि वो सरकार में आते ही मुल्क में 2 करोड़ से ज्यादा रोज़गार के साधन उपलब्ध करायेंगे। हकीकत ये है कि देश में बेरोज़गारी बढ़ रही है। दुनिया के दूसरे देशों में कच्चे तेल की कीमतें काफी नीचे आ गयी हैं फिर भी भारत में तेल की कीमतें तेजी से बढ़ रही हैं, जिससे लोगों को काफी परेशानी हो रही है। 

पूर्व पीएम ने एक शायरी का हवाला देते हुए कहा- कुछ ऐसे भी मंजर हैं तारीख की नज़रों में, लम्हों ने खता की थी, सदियों ने सजा पायी 
 
आपको बता दें कि रैली से पहले कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने ट्वीट कर अपनी मंशा जता दी थी। उन्होंने कहा था कि मोदी सरकार के चार साल में युवाओं को रोजगार नहीं, महिलाओं को सुरक्षा नहीं, किसानों को सही दाम नहीं, दलितों और अल्पसंख्यकों को अधिकार नहीं। निराशा से भरे इस माहौल में भारी आक्रोश को प्रकट करने के लिए दिल्ली के रामलीला मैदान पहुंचे।

जन आक्रोश रैली में कांग्रेस की पूर्व अध्यक्ष सोनिया गांधी ने पीएम मोदी पर निशाना साधते हुए कहा कि न खाऊंगा और न खाने दूंगा के नारे का क्या हुआ? सोनिया ने बीजेपी पर हमलावर रुख अपनाते हुए कहा कि किसानों के साथ इस सरकार ने धोखा किया, छात्रों को बोलने की आजादी नहीं है। बच्चियों के साथ अत्याचार किया जा रहा है। हमारे देश को निष्पक्ष और मजबूत संवैधानिक संस्थाओं की जरुरत है। 

उन्होंने कहा कि चुनाव को ध्यान में रखकर समाज का बंटवारा किया जा रहा है, राजनैतिक विरोधियों को सरकारी संस्थाओं के ज़रिये निशाना बनाया जा रहा है। जो हमारी गंगा-जमुनी तहज़ीब को नष्ट करना चाहते हैं, हम उनका मुकाबला करेंगे। 

from Latest And Breaking Hindi News Headlines, News In Hindi | अमर उजाला हिंदी न्यूज़ | - Amar Ujala https://ift.tt/2vTmBrp
Previous Post
Next Post

Popular Posts