US बेस्ड मोबाइल एसेसरीज निर्माता कंपनी Belkin ने भारत में वायरलेस चार्जर लॉन्च किया है जिसकी कीमत 6,999 रुपये है। इस चार्जर का इस्तेमाल iPhone 8, iPhone 8 Plus और iPhone X को चार्ज करने के लिए किया जा सकता है। इस वायरलेस चार्जर को अमेजॉन इंडिया और एप्पल के स्टोर से आज यानी 30 अप्रैल 2018 से खरीदा जा सकेगा।
एप्पल के आईफोन के अलावा इस चार्जर के जरिए 7.5W तक की डिवाइस को चार्ज किया जा सकेगा। इस चार्जर की एक और खासियत है कि फोन के बैक कवर को निकाले बिना उसे चार्ज किया जा सकता है। इसमें एक एलईडी इंडीकेटर है जो चार्जिंग के दौरान ग्रीन कलर में जलेगी, वहीं डिवाइस और चार्जर के बीच किसी अन्य वस्तु के आने पर इसका रंग बदल जाता है।
भारत में इसकी लॉन्चिंग के दौरान बेल्किन के जेनरल मैनेजर और वाइस प्रेसिडेंट स्टीव मेलोनी ने कहा, 'iPhone 8, iPhone 8 Plus और iPhone X के लिए 'बूस्ट अप' चार्जिंग पैड के साथ हम यूजर्स के लिए सबसे अच्छा केबल-फ्री और सुविधाजनक चार्जिंग सॉल्यूशन प्रदान करते हैं.'