Monday, April 30, 2018

Nokia 8 Sirocco की बिक्री भारत में शुरू, यहां से खरीद सकेंगे फोन


HMD Global का हाल ही में भारत में लॉन्च हुआ Nokia 8 Sirocco आज यानी 30 अप्रैल 2018 से बिक्री के लिए उपलब्ध हो गया है। नोकिया 8 सिरोक्को को ऑफलाइन और ऑनलाइन स्टोर से खरीदा सकता है। इस फोन के साथ एयरटेल की ओर से 120 जीबी तक एक्सट्रा डाटा मिलेगा। इसके लिए कुछ शर्तें में भी हैं। इस फोन के खासियत की बात करें तो इसमें 5.5 इंच की pOLED डिस्प्ले है और इस फोन को डस्ट व वाटरप्रूफ के लिए IP67 की रेटिंग मिली है। वहीं इस फोन में वायरेलस चार्जिंग का भी सपोर्ट दिया गया है। बता दें कि नोकिया 8 सिरोक्को कंपनी का पहला स्मार्टफोन है जिसमें वायरलेस चार्जिंग का सपोर्ट है। फोन में फेस अनलॉक फीचर भी दिया गया है।

Nokia 8 Sirocco की कीमत और स्पेसिफिकेशन

Nokia 8 Sirocco में एंड्रॉयड ओरियो 8.1, 5.5 इंच की क्वॉड एचडी pOLED डिस्प्ले है जिसका आस्पेक्ट रेशियो 16:9 होगी। डिप्ले पर 3डी कॉर्निंग गोरिल्ला ग्लास का प्रोटेक्शन है। इसके अलावा फोन में क्वॉलकॉम का स्नैपड्रैगन 835 प्रोसेसर, 6GB रैम और 128 जीबी की स्टोरेज मिलेगी। फोन में डुअल रियर कैमरा है इसमें एक कैमरा 12 मेगापिक्सल का वाइड एंगल वाला है जिसका अपर्चर f/1.75 और दूसरा कैमरा 13 मेगापिक्सल का है जिसका अपर्चर f/2.6 है।

वहीं फ्रंट कैमरा 5 मेगापिक्सल का है। इसके अलावा फोन में 4G VoLTE, Wi-Fi 802.11ac, ब्लूटूथ v5.0, GPS/A-GPS, NFC, फिंगरप्रिंट सेंसर और वायरलेस चार्जिंग के साथ 3260mAh की बैटरी है। Nokia 8 Sirocco की भारत में कीमत 49,999 रुपये है और इसकी बिक्री फ्लिपकार्ट, Nokia मोबाइल शॉप और कुछ सेलेक्टेड स्टोर से शुरू हो गई है।


Previous Post
Next Post

Popular Posts