Samsung To Launch 4 New Galaxy J Models Smartphones With Infinity Displays In India This Month – सैमसंग इसी महीने भारत में लॉन्च करेगा 4 नए स्मार्टफोन, मिलेगी फुल व्यू डिस्प्ले
अगर आपको सैमसंग के स्मार्टफोन पसंद हैं तो आपके लिए बड़ी खबर है। सैमसंग इसी महीने भारत में जे सीरीज के तहत 4 नए स्मार्टफोन लॉन्च करने जा रहा है। इन चारों स्मार्टफोन को AMOLED इन्फीनिटी डिस्प्ले के साथ पेश किया जाएगा। कंपनी ने अपने एक बयान में कहा है कि इन स्मार्टफोन की कीमतें भी कम होंगी।
इन स्मार्टफोन का सबसे बड़ा फीचर होगा इन्फीनिटी डिस्प्ले, जो अबतक सैमसंग के प्रमुख मॉडलों में ही पेश किया गया है। सैमसंग ने सबसे पहले 2017 में गैलेक्सी एस 8 में यह फीचर पेश किया था।
इन चार फोन में से दो स्मार्टफोन गैलेक्सी जे सीरीज के तहत लॉन्च होंगे जिनमें सुपर AMOLED इन्फीनिटी डिस्प्ले मिलेगी। कंपनी के दावे के मुताबिक गैलेक्सी जे भारत का सबसे लोकप्रिय स्मार्टफोन सीरी है और देश में बेचे जाने वाले हर तीन स्मार्टफोन्स में से एक फोन गैलेक्सी जे सीरीज का ही होता है।
सैमसंग ने कहा है कि ये नए जे सीरीज के स्मार्टफोन ‘मेक फॉर इण्डिया इनोवेशन्स के तहत पेश किए जाएंगे। फोन में एस बाईक मोड, अल्ट्रा डेटा सेविंग मोड और टर्बो स्पीड जैसे फीचर्स मिलेंगे। बता दें कि इन सभी स्मार्टफोन्स का निर्माण सैमसंग की नोएडा फैक्टरी में किया जाएगा।
अगर आपको सैमसंग के स्मार्टफोन पसंद हैं तो आपके लिए बड़ी खबर है। सैमसंग इसी महीने भारत में जे सीरीज के तहत 4 नए स्मार्टफोन लॉन्च करने जा रहा है। इन चारों स्मार्टफोन को AMOLED इन्फीनिटी डिस्प्ले के साथ पेश किया जाएगा। कंपनी ने अपने एक बयान में कहा है कि इन स्मार्टफोन की कीमतें भी कम होंगी।
इन स्मार्टफोन का सबसे बड़ा फीचर होगा इन्फीनिटी डिस्प्ले, जो अबतक सैमसंग के प्रमुख मॉडलों में ही पेश किया गया है। सैमसंग ने सबसे पहले 2017 में गैलेक्सी एस 8 में यह फीचर पेश किया था।
इन चार फोन में से दो स्मार्टफोन गैलेक्सी जे सीरीज के तहत लॉन्च होंगे जिनमें सुपर AMOLED इन्फीनिटी डिस्प्ले मिलेगी। कंपनी के दावे के मुताबिक गैलेक्सी जे भारत का सबसे लोकप्रिय स्मार्टफोन सीरी है और देश में बेचे जाने वाले हर तीन स्मार्टफोन्स में से एक फोन गैलेक्सी जे सीरीज का ही होता है।
सैमसंग ने कहा है कि ये नए जे सीरीज के स्मार्टफोन ‘मेक फॉर इण्डिया इनोवेशन्स के तहत पेश किए जाएंगे। फोन में एस बाईक मोड, अल्ट्रा डेटा सेविंग मोड और टर्बो स्पीड जैसे फीचर्स मिलेंगे। बता दें कि इन सभी स्मार्टफोन्स का निर्माण सैमसंग की नोएडा फैक्टरी में किया जाएगा।