Wednesday, May 9, 2018

Ford Freestyle Car Launched In India At Starting Price Of Rs 5.09 Lakhs – Ford Freestyle भारत में हुई लॉन्च, शुरुआती कीमत 5.09 लाख रुपये

Ford Freestyle Car Launched In India At Starting Price Of Rs 5.09 Lakhs – Ford Freestyle भारत में हुई लॉन्च, शुरुआती कीमत 5.09 लाख रुपये


मशहूर कार निर्माता कंपनी फोर्ड इंडिया ने भारत में अपनी नई कार फ्रीस्टाइल लॉन्च किया है। फोर्ड फ्रीस्टाइल की भारत में शुरुआती कीमत 5.09 लाख होगी। वहीं इस कार के टॉप मॉडल की कीमत 7.89 रुपये है। फोर्ड फ्रीस्टाइल के डीजल वेरियंट की शुरुआती एक्सशोरूम कीमत 6.09 लाख रुपये है।



फोर्ड के इस कार की सीधी टक्कर मारुति सुज़ुकी टोयोटा इटिऑस क्रॉस, इग्निस, ह्यूंदैई i20 ऐक्टिव जैसी गाड़ियों से होगी। फ्रीस्टाइल के पेट्रोल और डीजल मॉडल एंबिएंट, ट्रैंड, टाइटेनियम और टाइटेनियम प्लस वेरियंट में मिलेंगे।


फोर्ड ने अपनी इस फ्रीस्टाइल कार में नया पेट्रोल इंजन दिया है। इस बार कंपनी ने ड्रैगन मॉडल का 1.2 लीटर इंजन दिया है जो पेट्रोल पर 19 किमी/लीटर का माइलेज देता है। वहीं डीजल वाला इंजन 1.5 लीटर का है जो 99 bhp पावर और 215 Nm पीक टॉर्क जनरेट करता है और इसका माइलेज 24.4 किमी/लीटर होगा।


फोर्ड फ्रीस्टाइल में 4-स्पोक वाले 15-इंच व्हील्स और हाई डेफिनेशन टचस्क्रीन सिस्टम दिया गया है। इसमें लगा इंफोटेनमेंट सिस्टम फोर्ड के Sync3 के साथ एप्पल कार प्ले और एंड्रॉइड ऑटो को सपोर्ट करता है। कार की सेफ्टी की बात करें तो इसमें एंटीलॉक ब्रेकिंग सिस्टम (ABS) के साथ ट्रैक्शन कंट्रोल और डुअल एयरबैग्स दिया गया है।
Previous Post
Next Post

Popular Posts